हादसे में वृद्धा की मौत, युवक गंभीर

169

बछरावां (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग हुई दो वाहन
दुर्घटनाओं में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की ट्रामा सेंटर लखनऊ में
इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिवकुमारी (60) पत्नी
स्वर्गीय जगपाल निवासी तिलेडा पैदल ही खेत जाने के लिए घर से निकली थी
तभी बछरावां से शिवगढ़ की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर
मार दी जिसमें शिवकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में इलाज के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान मौत हो गई है। प्रभारी निरीक्षक रवेंद्र सिंह ने बताया कि
तहरीर आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। उधर थाना क्षेत्र के
अंतर्गत बांदा-बहराइच राजमार्ग पर टेढ़ी का पुरवा जनपद बाराबंकी का रहने
वाला शोभित वर्मा (20) बाइक से बछरावां रहा था। तभी बछरावां की तरफ से जा
रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शोभित वर्मा गंभीर रूप से घायल
हो गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रवेन्द्र सिंह ने मौके पर
पहुंचकर घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा
सेंटर रिफर किया गया है।

Previous articleआकाशीय बिजली से युवती की मौत
Next articleदहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता को जिन्दा जलाया