परशदेपुर (रायबरेली)। आदर्श नगर पंचायत परशदेपुर में डूडा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जागरूकता रैली निकाली गई।अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।रैली की अगुवाई नगर अध्यक्ष विनोद कौशल ने करी।रैली में सैकड़ो की संख्या में महिलाओ और पुरुषों ने भाग लिया।रैली में स्वच्छ भारत मिशन के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए लोगो के हाथ मे बैनर पोस्टर लिखे “प्लास्टिक को न कहना है, जूट और कपड़े की थैली अपनाना है”।हम सब की यही पुकार,अंगीकार परिवर्तन अबकी बार” जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नगर पंचायत कार्यालय से शुरु होकर साकेतनगर,कटरा बाजार,जिल्ला बाजार ,मुख्य चौराहा,अंसार चौक होते हुए नगर की गलियों में घूमी।चेयरमैन विनोद कौशल ने बताया कि रैली के माध्यम से नगर के लोगो को संदेश दिया गया कि साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाना चाहये।अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने लोगो को संदेश दिया कि वे अंगीकरण का प्रयोग करे और प्लास्टिक का प्रयोग न करे।प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह रोक लगाई लगाई गई है। इस मौके पर सभासद शमसी रिजवी ,हसन गुलाम, श्रीराम कौशल,डूडा के सर्वेयर मनीष कुमार यादव,पवन कुमार यादव,दिनेश जौहरी,जगदीश मौर्य,सैफुल्ला,श्रवण कुमार,मुहम्मद नौशाद,अफजल खान,अमन,नीरज,कपिल आदि मौजूद थे।
शम्शी रिजवी रिपोर्ट