रायबरेली। भारत सरकार द्वारा अंगीकार अभियान प्रारम्भ किया गया है। यह अभियान महात्मागांधी के 150वी जयन्ती के अवसर से प्रारम्भ है और मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर 2019 को समाप्त होगा। इसके अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाएं विशेषत उज्जवला और स्वास्थ्य बीमा के लिए आयुष्मान भारत का लाभ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों पर केन्द्रित कर उनके सामाजिक व्यवहार में बदलाव लाने का प्रयास किया जाना है। इस अवधि में प्रधानमंत्री आवा योजना (शहरी) के लाभुकों को स्वस्थ समृद्ध जीवन शैली तथा स्वच्छता और स्वास्थ्य, अपशिष्ट विभाजन, पर्यावरण, उर्जा संरक्षण, धुआँ मुक्त रसोई, वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण, सामूहिक सह-जीवन के निमित्त अंगीकार परिवर्तन को अपनाने हेतु जागरूकता सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने है।
नगर पालिका के क्षेत्रान्तर्गत 18 अक्टूबर को एक वृहद जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। अंगीकार अभियान के अन्तर्गत प्रश्नगत रैली 18 अक्टूबर को अपरान्ह 01ः00 बजे कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार से जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना की जायेगी जो नगर के डिग्री कालेज चौराहा से नया पुरवा होते हुए निराला नगर में समाप्त होगी।
यह जानकारी नगर मजिस्ट्रेट/परियोजना निदेशक डूडा, युगराज सिंह द्वारा दी गई है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट