अंजना वेलफेयर सोसाइटी का 7 दिवसीय सुरताल महोत्सव का हो रहा आयोजन

187

दिल्ली –अंजना वेलफेयर सोसाइटी जो कि 7 दिवसीय है सुरताल महोत्सव का आयोजन कर रही है महोत्सव में तीसरे दिन श्रीमती नलिनी जैन जोकि कत्थक की गुरु है एवं मयूख भट्टाचार्य जो कि एक युवा कथक कलाकार को आमंत्रित किया ,
सुरताल महोत्सव जिसमें युवा कलाकारों को गुरु जन के साथ जोड़ा जाता है यही प्रयास किया गया इस ऑनलाइन फेस्टिवल में श्रीमती नलिनी मल्होत्रा जैन ने अपने 40 सालों के अनुभव को साझा किया उन्होंने बताया कि किस तरह से कला संस्कृति मैं इन चार दशकों में अंतर आया है कहां की कला के बारे में हम जितना जाने उतना कम है यहां एक समंदर की तरह से है अगर हम कलश भर निकाल ले तो भी बहुत है!
युवा कलाकार मयूख भट्टाचार्य जोकि कोलकाता से दिल्ली आए हैं और पंडित बिरजू महाराज के शिष्य भी हैं उन्होंने युवा कलाकारों के परेशानियों के बारे में और कत्थक में जब फ्यूजन होता है तो किस तरह का कन्फ्यूजन कला में होता है !मयूख ने बताया की पुरुष नर्तक को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और जिस तरह से कला के क्षेत्र में रोजगार के लिए किसी भी तरह की सहायता सरकार से नहीं है उससे यह भी खतरा है कि धीरे-धीरे युवा कलाकार इसको सीखना भी बंद कर सकते हैं !
मयूख ने आज नृत्य प्रदर्शन भी किया सुर ताल में उनके प्रदर्शन में तीन ताल की बंदिशें और बहुत ही सुंदर लयकारी देखने को मिली मयूर युवा पुरुष कलाकारों में काफी मयूर नृत्य की प्रस्तुति बहुत ही सुंदर शिव वंदना से की थी मयूख के नृत्य में कलास (कलाई )उनका उपयोग आपको देखने को लय और ताल के संयोजन के साथ मिलता है मजबूत और सुंदर नृत्य का !प्रदर्शन करते हैं नृत्यम इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट के स्टूडेंट्स की शिष्या मेध्या ने कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना से की कस्तूरी तिलकं जो श्री भगवान कृष्ण के आहार्य के बारे में है !संस्था के साथ है इंडियन ऑयल पावरग्रिड कॉरपोरेशन
सुदूज ऑनलाइन क्लासेस क्रेड ऑर्बिट और यह फेस्टिवल सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं कुछ चैनल के माध्यम से जैसे कि इनसिंक म्यूजिक चैनल , बिग एफएम 92.7, क्लासिकल क्लैप, द एन्शन्ट टाइम्ज़ इत्यादि पर भी दिखाया जाएगा!

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआपका मोबाइल अगर हो गया है चोरी तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है
Next articleसाहब हमारा क्या दोष! इन चोरों से हमें बचाओ