रायबरेली- शिव समाज सेवा उत्थान समिति ने जिला अस्पताल रायबरेली में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस रक्तदान शिविर करके मनाया। विगत वर्षों से मजदूर दिवस तरह-तरह के आयोजनों द्वारा मनाया जाता रहा है लेकिन आज इस शिविर में मजदूरों की मेहनत उनकी इच्छा तपस्या को याद करते हुए रक्तदान करने का फैसला शिव समाज सेवा उत्थान समिति ने किया संस्था का उद्देश्य जनकल्याण की भावना कुछ समाज में जागृत करना आज के प्रवेश में बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो सामाजिक कार्यों के प्रति अग्रिम भूमिका निभाने का प्रयास करते हैं। समाज में लोग नशीले पदार्थों का सेवन कर अपने शरीर को निरंतर कमजोर कर रहे हैं जिसके कारण परिवार एवं समाज के उत्कृष्ट कार्य को सफल भी नहीं कर पा रहे हैं। संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि वे जनसंपर्क के माध्यम से सामाजिक लोगों को जोड़कर उन्हें रक्तदान इत्यादि करने के लिए उत्साहित करते रहते हैं और जरूरत पड़ने पर लोगों को रक्त भी मुहैया कराते हैं ब्लड़ बैंक उपस्थित डाक्टर दिपेंद्र सिंह, आर बी सिंह काउंसलर, राजकुमार सिंह एस एल टी, संजय कुमार, सुनील, विनय श्रीवास्तव एस एल टी सप्ताहिक अवकाश पर भी शिविर संपन्न कराया। रक्तदान में शामिल संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ल, पी माधव रेड्डी, श्रव्या माधव रेड्डी, विजय कुमार, जितेन्द्र निर्मल आदि लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट