यूपी डेस्क
22 मार्च याद है ना प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा की गई अपील। कोरोना वायरस के हालात को देखते हुए जन कर्फ्यू में शामिल होना है। हां और इस बात का ध्यान भी रखें कि यदि आज आप कहीं निकल रहे हैं तो ना निकले आज का काम किसी और दिन पर डाल दीजिए ।क्योंकिलोगो के स्वास्थ्य को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 24 घंटे तक रेल सेवाएं बाधित कर दी गई है मेट्रो सेवाएं भी सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बाधित रहेगी। उत्तर प्रदेश परिवहन बस सेवा भी सुबह 10:00 बजे से शाम 10:00तक बाधित ही रहेगी। कुल मिलाकर यह समझ लीजिए कि आप मौज मस्ती कीजिए इंजॉय कीजिए अपने परिवार के साथ लेकिन वो भी घर पर इस प्रकार आप एक तो अपने परिवार के साथ रहेंगे। दूसरे वायरस को विवश कर देगे खत्म होने के लिए।इस वायरस की उम्र ज्यादा नहीं होती है। कि वह अगले तक नहीं पहुंच पाएगा और आप सुरक्षित हो जाएंगे और अगले को भी सुरक्षित करेंगे। प्रधानमंत्री जी का प्रयास जिस पर मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने दिशानिर्देश अधिकारियों को जारी किया है कि आमजनता घर से ना निकले और अपने परिवार के साथ ही में रहें जिससे वायरस कमजोर हो सके।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट