अगर आप सोच रहे है पर्यटक जंगल घूमने के लिए तो रुकिए रायबरेली में इस जगह आपको मिलेगा पूरा मज़ा

262

महराजगंज रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के मऊ नहर से रायबरेली वाया चंदापुर मार्ग नेशनल पार्क में तब्दील मार्ग के दोनों तरफ सिर्फ कटीली झाड़ियां ही झाड़ियां नजर आ रही है। बताते चले कि मऊ शारदा सहायक नहर से रायबरेली वाया चंदापुर को जाने वाला मार्ग किसी नेशनल पार्क को जाने वाला मार्ग दिखाई पड़ रहा है। मार्ग के दोनों तरफ सिर्फ जंगली बबूल की झाड़ियां ही झाड़ियां नजर आ रही है इससे आये दिन मार्ग पर से गुजरने वाले राहगीर हादसे का शिकार होते रहते हैं राहगीर समीर अहमद,राहुल अवस्थी,रमेश यादव,राजू सिंह,मुरली खां,हजूरी प्रसाद साहू ने बताया कि मार्ग पर कटीली झाड़ियां होने की वजह से सामने से बड़ी गाड़ी आ जाने पर हादसे की आशंका बनी रहती है। क्योंकि कटीली झाड़ियां होने की वजह से हम लोग बड़ी गाड़ियों के आ जाने से असहज महसूस करते है क्योंकि दोनों साइड कटीली झाड़ियां होने की वजह से साइड में खड़े भी नहीं हो सकते दिन में तो कुछ ठीक-ठाक है किसी तरह आ जा सकते है लेकिन रात में तो बहुत ही दिक्कत होती है। यूं कहें पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी अपनी नींद में मदमस्त है औ उन्हें हम राहगीरों की चिंता नहीं है। इस बारे में जब लोक निर्माण विभाग के एई अनिल अग्रवाल से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि दो दिनों में मार्ग की कटीली झाड़ियो को साफ करा दिया जाएगा।

अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
Next articleस्वास्थ्य का अधिकार सुनिश्चित करने की मांग को लेकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान