रायबरेली
गंभीर वायरस कोरोना ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया है वहीं इस बीमारी को लेकर जिले में अफवाहों का दौर भी जारी है जिस वजह से लोगों में अनजनमानस में भय व्याप्त हो गया है अफवाहों के इस दौर में सोशल मीडिया और कुछ गैर जिम्मेदार पोर्टलों ने रायबरेली में कोरोना के संदिग्ध मरीज की पुष्टि तक कर दी है जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने सख्त निर्देश देते हुये ये आदेश जारी किया की कोई भी अगर सोशल मीडिया में या प्रिंट मीडिया कोई खबर या कोई डॉक्टर कोरोना को लेकर भ्रामक विज्ञापन या पोस्टर लगाते पाए जाएगा तो उस पर सख्त कार्यवाही करी जाएगी वही आज चौहान मार्केट मे भ्रामक विज्ञापन लगाने को लेकर होम्योपैथिक की दुकान को सीज कर दिया गया वही हैंड सेनेटाइजर व मास्क ओवर रेट बेचने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने आधा दर्जन मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ छापा मारा जहां सब सही पाया गया लेकिन ये दुकानदार को ये सख्त निर्देश दिए कि अगर कोई भी ओवर रेट में समान बेचते पाया जाएगा उसपर सख्त कार्यवाही करी जाएगी आपको बताते चलें कि अभी तक जिले में कोरोना को लेकर कोई प्रकरण नहीं पाया गया है वही जिलाधिकारी ने अफवाहों से बचने व जागरूक रहने की अपील करी हैं।
अनुज मौर्य रिपोर्ट