अगर दुर्गा पूजा कार्यक्रम में लगाना है डीजे तो लेना होगा तहसील से परमीशन वरना होगी कड़ी कार्यवाही

181

डलमऊ (रायबरेली)। कोतवाली डलमऊ परिसर में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी डलमऊ सरिता यादव एवं क्षेत्राधिकारी डलमऊ आरपी साही की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी नवरात्र में दुर्गा पूजा से लेकर दशहरा मेला के उपरांत होने वाली मूर्ति विसर्जन की अव्यवस्थाओं के संदर्भ में चर्चा की गई जिसमें उपजिलाधिकारी डलमऊ ने बताया कि आगामी नवरात्र में दुर्गा पूजा के लिए क्षेत्र में मूर्ति विस्थापित कर पंडाल सजाया जाएगा जिसमें डीजे बजाने हेतु तहसील से परमिशन लेना होगा ऐसा न करने पर बिना परमिशन के कहीं डीजे बजता पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी डलमऊ के गंगा तट पर दशहरा मेला के उपरांत डलमऊ एवं दूर-दराज क्षेत्रों से लगभग हजारों की संख्या में मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है जिसकी व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पंचायत डलमऊ की होगी वहीं बैठक में उपस्थित क्षेत्रवासियों ने बैरी गेटिंग, प्रकाश की व्यवस्था व कंट्रोल रूम के साथ-साथ पार्किंग की व्यवस्था अहम मुद्दे होते हैं डलमऊ गंगा घाट पर आए श्रद्धालुओं द्वारा मूर्ति विसर्जन के दौरान होने वाली असुविधाओं के संदर्भ में उपजिलाधिकारी डलमऊ को अवगत कराया गया किंतु सर्द मौसम में चाय की चुस्किओं के साथ पूर्व वर्षों में डलमऊ प्रशासन द्वारा संपन्न व्यवस्थाओं के साथ मूर्ति विसर्जन की तैयारियों पर ही मोहर लगाई गई नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ ने बताया कि इस वर्ष मूर्ति विसर्जन का रूट बदल दिया गया है सभी वाहनों को मुराईबाग से मकनपुर रोड होते हुए रवाना किया जाएगा जहां पर छोटे मठ के पास पार्किंग की व्यवस्था के साथ मूर्ति विसर्जन संपन्न होगा बैठक में विभिन्न प्रकार की अव्यवस्थाओं पर मुद्दा उठाया गया किंतु अधिकारी सिर्फ चाय की चुस्कियों में मस्त व्यवस्थाओं को नजरअंदाज करते हुए पूर्व की व्यवस्थाओं पर ही मोहर लगा दी जबकि वर्तमान में रायपुर टप्पा हवेली के पास टूटी पुलिया मुराईबाग तिराहे से गंगा घाट तक मकनपुर रोड की बदहाल स्थिति एवं नेवाजगंज के पास टूटी हुई पुलिया आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बन सकती हैं प्रशासन का दावा है कि समय से पूर्व सारी तैयारियां कर ली जाएंगी किंतु कार्य की प्रगति को देखते हुए ऐसा संभव होना प्रतीत नहीं लग रहा है बैठक में क्षेत्राधिकारी डलमऊ के साथ उपजिलाधिकारी डलमऊ सरिता यादव कोतवाली प्रभारी श्री राम नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ विनोद निषाद सुधीर जायसवाल प्रधान आशीष सोनी आज भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleप्रधान संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से की मुलाकात
Next articleजब ट्रक सड़क पर चलने के बजाए चलने लगा नहर में