रायबरेली-शादी का माहौल चल रहा हैं और सरकार जहां एक ओर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शादियों में 100 से 150 लोगो को ही लॉन या होटल में शरीक होने के आदेश जारी किया है लेकिन जिले में कोई भी लॉन या होटल में नियमो का पालन नही हो रहा हैं रायबरेली शहर के सारस होटल सहित अधिकतर होटलों में पार्किंग में कोई भी सुविधा नही है सारस चौराहे से लेकर त्रिपुला तक शाम होते ही भीषण जाम लगना चालू हो जाता है कारण केवल एक कि होटल हो या लॉन उनके पास वाहनों की पार्किंग की कोई सुविधाएं नही उनके यहाँ शादी के कार्यक्रम में आने वाले वाहनो को रोड़ पर ही खड़ा करा दिया जाता है जिसके बाद लगने लगता हैं भीषण जाम वही ट्रैफिक पुलिस हो या स्थानीय पुलिस उस जाम को छुड़ाने के लिए घण्टो जद्दोजहद करते हैं और परेशान होती हैं जनता को और कानून का की सीख देने वाले ही आरोप लगाते है पुलिस पर कि ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल हो रही है शहर में।
रोज शहर में लग रहे जाम पर सीओ सिटी ने सख्ती दिखाते हुए सभी स्थानीय पुलिस व ट्रैफिक इंचार्ज को निर्देश दिये है कि चाहे होटल हो या लॉन अगर उनके कार्यक्रम की वजह से सड़क पर जाम लग रहा हैं तो तत्काल लॉन या होटल मालिक पर सख्त कार्यवाही करी जाए वही सीओ सिटी ने ये भी बताया कि मै स्वयं शहर में भृमनशील रहूँगा।
अनुज मौर्य रिपोर्ट