अघोषित विद्युत कटौती को लेकर जनता का फूटा गुस्सा, एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

108

शिवगढ़ (रायबरेली)। 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर शिवगढ़ क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। युवाओ ने भवानीगढ़ चौराहे पर इकट्ठे होकर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके पश्चात भवानीगढ़ नहर कोठी पर बैठक करके आंदोलनात्मक रणनीति बनाई। आक्रोशित युवाओं ने विद्युत वितरण खण्ड महराजगंज के अधिशासी अभियंता को रजिस्ट्री के माध्यम से ज्ञापन भेजकर एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि यदि एक सप्ताह के अंदर विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो बनाई गई रणनीति को अपनाकर विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपुलिस ने चोरी की बाइक सहित शातिर चोर पकड़ा
Next articleबेखौफ चोरों ने घर में धावा बोलकर नगदी सहित 2 लाख का सामान किया पार