अजगरों के आतंक से ग्रामीण दहशत में

59
Raebareli News : अजगरों के आतंक से ग्रामीण दहशत में

शिवगढ़ (रायबरेली)। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कु हरावां में अजगरों के आतंक से ग्रामीणों में पूरी तरह दहशत का माहौल व्याप्त है। विदित हो कि कु हरावां में मातारानी के मंदिर से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित जंगल में नीम के पेड़ की खोह में करीब आधा दर्जन से अधिक अजगर रहते हैं। ग्रामीणों की माने तो ये अजगर पेड़ के पास से गुजरने वाले बकरी के बच्चों, कुत्तों के पिल्लों व छोटे जंगली जानवरों को अपना निवाला बना देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब से ठंडक पडऩे लगी है धूप निकलने पर अजगर पेड़ की खोह से निकल कर घूमने लगे हैं। कुछ ग्रामीणों की मानें तो शिवगढ़ रजबहा वाया कुम्हरावां संपर्क मार्ग पर भी अजगरों को देखा जा चुका है। जिसको लेकर ग्रामीणों में पूरी तरह से दहशत का माहौल व्याप्त है। पेड़ के पास ही 64 केवी का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। जहां पर विद्युत कर्मियों को रात विरात आना-जाना रहता है। मंदिर के पास से प्रतिदिन दर्जनों छोटे-छोटे छात्र-छात्राएं स्कूल जाते हैं। ऐसे में किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है। इस बाबत जब वन विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था। कल हम मौके पर जाकर देख लेंगे यदि मिलते हैं तो उन्हें पकड़वा लिया जाएगा।

Previous articleमनाया गया लोकतंत्र सेनानी का जन्मदिन
Next articleचेकिंग में गांजा तस्कर गिरफ्तार