नसीराबाद (रायबरेली)। नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खेरवा गांव में तेज हवा के चलते अज्ञात कारणों से लगी आग ने सात किसानों की करीब साढे 6 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जला कर राख कर दिया! घटना के दो घंटे बाद सलोन से दमकल की गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी अग्नि कांड की खबर पाकर क्षेत्रीय लेखपाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और लिखा पढ़ी कर किसानों को सरकारी मदद का आश्वासन दिया।
सोमवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे अज्ञात कारणों से लगी आग ने 7 किसानों के गेहूं की खड़ी फसल जलाकर राख कर दिया नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खेरवा मजरे लखापुर में कामता प्रसाद पुत्र राम फेर श्री राम पुत्र रामफेर केशव राम पुत्र रामफेर शालिग्राम पुत्र रामफेर सूरज देवी पत्नी राम फेर बैजनाथ पुत्र कध ई व काशी पुत्र कध ई निवासी गण ग्राम खेरवा मजरे लखापुर की छ बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई अग्नि कांड की सूचना नसीराबाद पुलिस व फायर ब्रिगेड सलोन को दी गई ,लेकिन दमकल विभाग की गाड़ी करीब दो घंटे बाद पहुंचने से किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी बाद में अग्निकांड की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल सुभाष चंद्र मिश्रा पहुचे और अग्निकांड में हुए किसानों के नुकसान की लिखा पढ़ी कर उन्हे शासन से आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट