अतिक्रमण बन रहा राहगीरों के लिए मुसीबत, कोतवाल ने दिया अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम

179

सलोन,रायबरेली। सड़कों के किनारे दिनोंदिन बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर अब सलोन पुलिस ने सख्त रूख अपनाया है। सलोन कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने दुकानदारों को खुद अपने किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए अल्टीमेटम दे दिया है। हिदायत दी कि अगर खुद नहीं हटाते तो अब पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ अतिक्रमण हटवाकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेगा।शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी एक सड़क दुघर्टना की सूचना पर तुरन्त की घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े।लेकिन सड़क पर अतिक्रमण की वजह से दोनों तरफ लगी जाम में फंस गए।किसी तरह बाइक लेकर सिपाहियों को घटना स्थल पर भेजकर घायल को पीएचसी सलोन से जिला अस्पताल रिफर करवाया।वही कोतवाली प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ में कस्बे के अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी कि वह खुद अपने-अपने किए गए अतिक्रमण को हटा लें। अगर जल्द ही अतिक्रमण नहीं हटाया तो अब पुलिस प्रशासन अभियान चलाएगा। जिसमें अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।विदित हो कि सलोन नगर में खासकर मानिकपुर तिराहे से लेकर सब्जी मंडी तक अतिक्रमण की वजह से यह हालात हो गए हैं कि लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो गया है।तहसील चौराहा और परशदेपुर मार्ग पर दुकानदारों ने आधी सड़क पर कब्जा जमा लिया है। इसी तरह ऊंचाहार तिराहे पर दोनों तरफ दुकानदारों के अतिक्रमण की वजह से निकलना मुश्किल हो रहा है। दो पहिया वाहन निकलने पर ही जाम की स्थिति बन जाती है। चार पहिया वाहन निकलना बहुत ही मुश्किल बात है। ऐसे ही मुख्य मार्गो में भी अस्थाई तौर पर किए गए अतिक्रमण से रास्ते संकरे हो गए है।सलोन नगर में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।बड़े वाहनों के निकलने पर बहुत ही दिक्कतें होती है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleलेखपाल की गेटिंग सेटिंग से नही बन पा रही विद्यालय की बाउंड्री
Next articleपीसीएस 2018 के घोषित परीक्षा में सफल होने पर गायत्री गंगा परिवार ने सभी को दी बधाई