रायबरेली। समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शशि कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें वर्तमान समस्याओं, अधिवक्ता संगठन एवं सामाजिक न्याय यात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। अध्यक्ष शशि कुमार यादव ने कहा कि शीघ्र ही समाजवादी अधिवक्ताओं का संगठन विधान सभा स्तर पर भी मजबूत किया जायेगा। 19 जनवरी को अधिवक्ता सामाजिक न्याय यात्रा पर निकलेंगे।
समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रान्तीय नेता ओपी यादव ने कहा कि जिले की पुलिस अपराध रोकने में नाकाम है, यही कारण है कि जिले में गम्भीर अपराध, हत्या, लूट, राहजनी, बलात्कार, अपहरण की बाढ़ सी आ गयी है, जिले की पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है। पुलिस की खाऊ-कमाऊ नीति के कारण जिले में जंगलराज कायम है, जिसका प्रभाव समाजवादी सोंच के व्यक्तियों पर पड़ रहा है। अन्याय के खिलाफ आवाज पढ़ाने वालों के विरूद्ध झूठे मुकदमें लिखाकर उनका उत्पीडऩ करने की धमकी दी जाती है। हेमन्त कुशवाहा एडवोकेट ने कहा कि बिना धन या अन्य किसी प्रभाव के थानों में फरियादी की सुनने वाला कोई नहीं है। अरूण कुमार सरोज ने कहा कि सपा-बसपा गठबन्धनों से भाजपा की हवाईयां उड़ रही है। अशोक चौधरी एडवोकेट ने कहा कि आज किसान परेशान है, सरकार यूरिया खाद तक की आपूर्ति नहीं कर पा रही है, किसान किसी तरह जो फसल उगाता है, वह अवारा पशुओं की भेंट चढ़ जाती है। इरशाद अहमद ने कहा कि आज अल्पसंख्यक अपने को असाध्य और ठगा सा महसूस कर रहा है। सरकार समाज के साम्प्रदायिक दंगों की आग में झोकना चाह रही है। कृष्ण शंकर मिश्रा ने कहा कि समाजादी पार्टी नहीं एक आन्दोलन है, इस विचारधारा के सामने साम्प्रदायिक शक्तियां टिक नहीं पायेंगी। बैठक में मुख्य रूप से कमलेश कुमार यादव, सुरेश कुमार चौधरी, दिनेश कुमार यादव, जयहिन्द पाल, बृजेन्द्र यादव, अंजनी कुमार, जय सिंह यादव, सौरभ सिंह, अनिल कुमार, मनोज सिंह, सतीश मिश्रा, ज्ञान प्रकाश मौर्या, अजय शर्मा, जीतेन्द्र बहादुर सिंह, हेमन्त यादव आदि उपस्थित रहे।