सलोन (रायबरेली)। डीएम के निर्देश पर गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे उपजिलाधिकारी सलोन को अधूरे पड़े गौशाला में तमाम खामियां मिली।जिसके बाद सम्बन्धित अधिकारियों को समय सीमा के अंदर आश्रय स्थल को पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया है।
शनिवार को जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह और खण्ड विकास अधिकारी रिचा सिंह ने सलोन तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भवानीपुर, विकास खण्ड छतोह के परैया नमकसार व सलोन नगर पंचायत स्थित गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया।एसडीएम ने कहा कि तहसील क्षेत्र के अधूरे पड़े गौशालाओ को पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये गये है।
उन्होंने कहा कि गौशाला का कार्य एक सप्ताह के अंदर नही पूरा हुआ तो सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों के घूमने से किसानों की फसल का भारी नुकसान हो रहा है।जिसके कारण क्षेत्र का किसान इस समस्या से उभर नही रहा है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट