अध्यक्ष ने कर्मियों को लगाई फटकार जल आपूर्ति हुई बहाल

39

डलमऊ रायबरेली-डलमऊ नगर पंचायत में रविवार को चौहट्टा मोहल्ला के निराला पार्क के पास मेन पाइप लाइन फटने से नगर पंचायत डलमऊ में जल आपूर्ति बाधित हो गई थी जिससे नगर पंचायत डलमऊ के मोहल्ला चौहट्टा में जल का संकट गहरा गया था

नगर पंचायत में जल संकट को नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने संज्ञान में लेते हुए मोहल्ला चौहट्टा पहुंचे जहां पर पाइपलाइन फटा हुआ था और नगर पंचायत के कर्मी जुगनू , सोनू व दिनेश को कड़ी से कड़ी फटकार लगाते हुए कहां की किसी भी सूरत में आज शाम तक जल आपूर्ति बहाल हो जानी चाहिए अगर जलापूत बहाल नहीं हुई तो लापरवाही कर रहे कर्मियों के साथ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी नगर पंचायत अध्यक्ष के आपूर्ति को तत्काल बहाल करने के लिए निर्देश देने के उपरांत महज दो-तीन घंटों में ही बाधित जल आपूर्ति बहाल हो गई जिससे नगर पंचायत वासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष को धन्यवाद दिया । नगर पंचायत अध्यक्ष के निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ , वरिष्ठ लिपिक सोहराब , अली सतीश जायसवाल के साथ नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य/ विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleलकड़ी बिनने गई महिला के कौन से आफत बनकर टूटी ,मौत
Next articleजब गर्भवती महिला को पति ससुर व दो देवरो ने घर के अंदर जिंदा जलाया