बछरावां (रायबरेली)। शिक्षित और संस्कारवान छात्र ही देश का उज्जवल भविष्य हैं। शिक्षित और संस्कारी समाज निर्माण में विद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अध्यापकों का नैतिक कर्तव्य है कि वह अपने छात्रों को शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा व संस्कार की जानकारी दें। आज के आधुनिक युग में बच्चे उच्च शिक्षित तो हो रहे हैं परंतु संस्कारों की कमी के चलते वह अपने मां बाप का भी उचित सम्मान नहीं करते। वह समाज कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता जिस समाज के लोग संस्कारवान ना हो उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम नरेश रावत ने बछरावां कस्बा निश्चित उत्कर्ष पब्लिक इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय ज्ञान का वह मंदिर है जहां शिक्षा की वह ज्योति जलती है जो समाज और देश को प्रकाशमान करती है। वार्षिकोत्सव समारोह को पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजा राम त्यागी, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरे कृष्ण पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल सिंह, सौरमंडल शुक्ला, अंबेश सिंह सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने एकल गीत, समूह गीत, समूह नृत्य, नाटक का मंचन कर आए हुए अभिभावकों का मन मोहा। सफल संचालन विद्यालय के संस्थापक भगवान कुमार अवस्थी ने किया। आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती आशा अवस्थी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राओं सहित भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।