अनशनकारी बाबा ने किसके आश्वासन के बाद समाप्त किया अपना धरना

79

महराजगंज रायबरेली
महराजगंज इन्हौना मार्ग बनवाये जाने की मांग को लेकर चल रहा अनशन ग्यारहवें दिन क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामनरेश रावत व एडीएम प्रशासन अमित कुमार के लिखित आश्वासन पर समाप्त किया गया। मामले में क्षेत्रीय विधायक ने बाबा की सारी मांगो को मानते हुए दो माह के अन्दर महराजगंज इन्हौना मार्ग का डामरीकरण शुरू हो जाने सहित मऊ से सिकन्दरपुर मार्ग को सीसी मार्ग एवं मऊ एवं महाबलगंज में स्ट्रीट लाइट लगवाने का आश्वासन दिया है।


बताते चलें कि बाबा रामकेवल अनशनकारी द्वारा विगत 20 अक्टूबर को अनिश्चित काल के लिए शुरू किया गया। सुखई का पुरवा तिराहे पर टेन्ट लगाकर धरने पर बैठे बाबा अनशनकारी के समर्थन में क्षेत्र की जनता, अधिवक्ता, नेता सभी उतरकर उनका उत्साहवर्धन किया। आखिर में भाजपा के क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ,एडीएम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ आकर दो माह के अन्दर महराजगंज इन्हौना मार्ग का डामरीकरण शुरू करा देने के आश्वासन के साथ साथ मऊ से सिकन्दरपुर मार्ग को सीसी मार्ग बनवाने, मऊ व महाबलगंज में स्ट्रीट लाइट लगवाने आवश्यक जगहो पर पुलिया निर्माण आदि सभी मांगो को स्वीकार करते हुए जल्द ही कार्य कराये जाने का आश्वासन दिया। विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि सड़क पर पैचिंग का कार्य चल रहा है जिससे जनता को थोड़ी राहत मिलेगी और दो माह के अन्दर ही सड़क का पुर्ननिर्माण आरम्भ हो जायेगा। विधायक के आश्वासन के बाद बाबा राम केवल अनशनकारी ने अनशन समाप्त करने की घोषणा की और विधायक रामनरेश रावत ने बाबा को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह, अधिवक्ता विद्यासागर अवस्थी, प्रदीप श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश अवस्थी, सुशील पाण्डेय, पंकज श्रीवास्तव, रणविजय सिंह, मोहित सिंह, दीपू, सौरभ, छेदीलाल, सूरज सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे तो वहीं पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखा।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleभव्य समारोह मे उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट इकाई तहसील लालगंज का हुआ गठन
Next articleडीजे चेक करना युवक को पड़ा भारी,युवक पहुँच गया सीधे अस्पताल