अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से वृद्ध की मौत, युवक घायल

189

बछरावां (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा-बहराइच राजमार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने पैदल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। जब आसपास के ग्रामीणों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक और बोलेरो सवार गाली-गलौज पर उतर आया। उसके बाद एक मोटर साइकिल सवार को भी जोरदार टक्कर मार दी। बोलेरो की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बोलेरो सवार मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार बांदा-बहराइच राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के बन्नावा गांव के निकट लालगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने सड़क क्रास कर रहे बाबूलाल (75) पुत्र स्वर्गीय भिखारी लाल निवासी कुटी मजरे रैन थाना बछरावां को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वृद्ध लगभग 15 फीट ऊंचाई तक उछल गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच बोलेरो सवारों को आसपास के लोगों ने रोकने की कोशिश की तो वह गाली-गलौज करते हुए आशीष कुमार पुत्र चंद्र किशोर शुक्ला निवासी बनावां थाना बछरावां की मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मारते हुए शिवगढ़ की ओर फरार हो गए। टक्कर से आशीष भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया जहां गंभीर रूप से घायल वृद्ध बाबूलाल को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया परंतु रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बाबूलाल की मौत की सूचना ही जैसे ही गांव पहुंची गांव में मातम पसर गया। बाबूलाल के पुत्र राकेश यादव व बाबू लाल की बुजुर्ग पत्नी रामरती का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। कोतवाल रावेंद्र सिंह ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया है। बोलेरो का पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।

Previous articleमांगों को लेकर संविदाकर्मियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
Next articleसिमहैंस हास्पिटल में अपोलो मेडिक्स की ओपीडी शुरू