नयी दिल्ली, अभिनेता अनिल कपूर ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां मुलाकात की। 62 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर यह खबर साझा की। कपूर ने प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘‘ मुझे आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने का मौका मिला। मैं उनके साथ बातचीत से अभिभूत हो गया और मुझे उनसे बहुत प्रेरणा मिली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उनका नजरिया और करिश्मा आकर्षित करने वाला है। मैं खुश हूं कि मुझे उनसे मिलने का मौका।’’ अभिनेता ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर भी हैं।
I had the opportunity to meet our h'ble Prime Minister @narendramodi Ji today & I stand humbled and inspired in the wake of our conversation. His vision and his charisma are infectious & I'm grateful for the chance to have witnessed it in person ?? pic.twitter.com/Tnl7JNRvT4
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) January 16, 2019