अनुपूरक पुष्टाहार योजना का हुआ शुभारंभ

56

महराजगंज रायबरेली
विकासखंड क्षेत्र क़े डोमापुर, मूंगताल, जिहवा सहित कस्बे क़े पैगम्बर नगर, आर्यनगर, वारसी नगर, रुद्र नगर, गाधी नगर सहित दर्जनो आंगनबाड़ी सेंटरों पर अनुपूरक पुष्टाहार योजना का शुभारंभ परियोजना अधिकारी अरुण कुमार पांडेय द्वारा किया गया। इस दौरान परियोजना अधिकारी द्वारा 6 माह से 3 वर्ष तक के आयु के बच्चों को 1 किलोग्राम चावल और डेढ़ किलोग्राम गेहूं, 3 से 6 वर्ष तक के आयु के बच्चों को 1 किलो चावल और डेढ़ किलो गेहूं, गर्भवती और धात्री माताओं को और स्कूल परित्याग करने वाली किशोरियों को 1 किलो चावल और 2 किलो गेहूं दिया गया । इसी प्रकार गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को डेढ़ किलो चावल और ढाई किलो गेहूं का वितरण भी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से किया गया।
बतातें चले क़ी अनुपूरक पुष्टाहार योजना क़े तहत दीपावली क़े पूर्व पंजीरी क़े स्थान पर सूखा राशन (चावल, गेहूं, दाल) स्वयं सहायता समूहो क़े माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पंजीकृत गर्भवती/धात्री महिलाओ, नौनिहालों एवं स्कूल छोड़ चुकी किशोरियों को दिया जाना है। विकासखंड में मंगलवार से योजना का आरंभ किया गया। जिसके तहत इस योजना से पंजीकृत 11037 लाभार्थियों को सूखा राशन का लाभ प्रदान होना है। आंगनबाड़ी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली(कोटेदार),स्वयं सहायता समूह द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जाना है। इस मौके पर कार्यकत्री मीना सोनकर, समा अंसारी, किरन रस्तोगी, सुखदेई, राजकुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleट्रक की टक्कर से बाईक सवार युवक गम्भीर रूप से हुये घायल,जिलाअस्पताल रिफर
Next articleखनन विभाग क़े छापेमारी अभियान में डस्ट लदे ओवर लोड पर विभाग ने करी कार्यवाही