अन्न योजना कार्यक्रम का किया गया आयोजन

69

डलमऊ रायबरेली – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नि शुल्क अन्न महोत्सव कार्यकम का आयोजन मुराई बाग कस्बा स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पर किया गया भाजपा कैबिनेट मंत्री के पुत्र ने लाभार्थियों को निशुल्क राशन वह बैग देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अन्य महोत्सव के रूप में 5 अगस्त को मनाया गया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों के लिए निशुल्क राशन एवं बैग का वितरण किया गया उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र उत्कृष्ट मौर्य मुराई बाग कस्बा स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पर पहुंच कर लाभार्थियों को निशुल्क अनाज एवं बैग का वितरण किया अशोक मौर्य ने सर्वप्रथम उचित दर की दुकान के बगल में स्थित शक्तिपीठ मां नव दुर्गा के दर्शन पूजन एवं पुजारी जी का आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में लगभग 15 करोड़ लाभार्थियों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल 5 किलो गेहूं और एक बैग निशुल्क वितरण किया जा रहा है प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही इस योजना से गरीब मजदूर कोरोना काल में पीड़ित वर्ग के लोगों को भारी राहत मिल रही है कार्यक्रम के दौरान उचित दर की दुकान पर उपस्थित लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद किया कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ रामगोपाल वैश्य सत्येंद्र जायसवाल मनोज सोनकर पवन जायसवाल राधेश्याम पाल सहित भारी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleभूमि पूजन की वर्षगांठ पर रामलला के दरबार में योगी, ने उतारी आरती.. धार्मिक अनुष्ठान में हुए शामिल
Next articleडलमऊ पुलिस की रात्रि गस्त की खुली पोल चौराहे पर हुई चोरी