अपराध पर नियंत्रण पुलिस अधीक्षक ने किया भारी फेरबदल, लगभग 1 दर्जन थानों व चौकी प्रभारियों का किया तबादला

715

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रायबरेली दौरे पर भी नहीं मिली रायबरेली जनपद मे पुलिस विभाग की कोई शिकायत, सभी संतुष्ट दिखे थे

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

रायबरेली

रायबरेली जनपद में जबसे तेज तर्रार और युवा पुलिस कप्तान श्लोक कुमार आये है तब से अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं वहीं विभागीय लोगों में भी एक नया उत्साह का संचार हुआ है। इसी क्रम में रोज-रोज नये परिवर्तन विभाग में देखे जा रहे हैं बीच-बीच में आवश्यकतानुसार तबादला भी किए गए इसी क्रम में आज फिर से तबादला एक्सप्रेस चली जिसमें
शरद कुमार को पुलिस लाइन से महाराजगंज, अरुण कुमार सिंह का मिल एरिया से लालगंज, विनोद कुमार सिंह को वाचक पुलिस अधीक्षक कार्यालय से ऊंचाहार, राकेश सिंह यादव को डीह, धर्मेश दुबे को मिल एरिया, पंकज तिवारी को ऊंचाहार से मीडिया सेल, राकेश कुमार सिंह को लालगंज से पुलिस अधीक्षक कार्यालय, इंस्पेक्टर जय प्रकाश यादव को डीह से आईजीआरएस प्रभारी, इंस्पेक्टर श्रीराम महाराजगंज से क्राइम ब्रांच, राजकुमार पांडे को गुरुबख्श गंज से क्राइम ब्रांच, देवनाथ प्रजापति को मीडिया सेल से क्राइम ब्रांच, श्रीमती संतोष कुमारी को महिला थाना से गुरूबक्सगंज प्रभारी, उमा अग्रवाल थाना प्रभारी महिला से प्रभारी महिला थाना रायबरेली, पवन प्रताप सिंह प्रभारी साईबर सेल से चौकी प्रभारी अटौरा। इस तबादला एक्सप्रेस के चलने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में रायबरेली की पुलिस व्यवस्था चुस्त और अधिक दुरुस्त होगी और सरकार द्वारा जनता को दिए गए वादे सुरक्षा के ऊपर 100% खरी उतरेगी। इसी प्रयास में पुलिस कप्तान लगातार अपने प्रभारियों और सब इंस्पेक्टर, पुलिस कर्मियों, यातायात पुलिस पर भी निगाह बनाए हुए हैं। कहीं से भी कोई शिकायत आती है तो उन पर भी कार्यवाही करने से नहीं चूकते जिससे रायबरेली पुलिस विभाग का प्रथम मुख्यालय में भी लगातार लहरा रहा है इस बीच उप मुख्यमंत्री द्वारा किए गए दौरे पर भी सभी संतुष्ट दिखे यहां की व्यवस्थाओं से, और लगातार कोई भी शिकायत नहीं मिली पुलिस विभाग से।

Previous articleभाई चारे का मिशाल बना ईद मिलादुन नवी टिकरा वाली मस्जिद का लंगर
Next articleकोतवाली प्रभारी का हुआ विदाई समारोह