ज्वैलरी की दुकान से लाखों का माल ले उड़े चोर, ग्रामीणों में दहशत कायम
महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को देखते हुए कोतवाली मेें तैनात कोतवाल राकेश सिंह को हटाकर नये कोतवाल की तैनाती कर दी गयी। पद भार संभालते ही नवागन्तुक कोतवाल ने क्षेत्र को अपराध मुक्त करने की बात कह डाली। परन्तु क्षेत्र में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चाहे वह चोरी की घटना हो या फिर दबंगई की। अपराध का आलम यह है कि एक ही दिन में दो घटनाएं पुलिस चैकी के बगल में ही हौसला बुलन्द अपराधियों ने अंजाम दे डाली। क्षेत्र के लोगों में इस बात की चर्चा और दहशत है कि यदि पुलिस चैकी के आसपास ही लोग सुरक्षित नहीं तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी? बताते चलें कि क्षेत्र में बीते दिनों चोरी, लूट, व दबंगई की कई घटनाएं लगातार घटी जिसके बाद ही पूर्व में तैनात कोतलाल राकेश सिंह को हटाकर प्रशासन ने धर्मेन्द्र कुमार दुबे को तैनात कर दिया। पदभार संभालते ही कोतवाल ने क्षेत्र को अपराध मुक्त करने की बात तो कहीं लेकिन क्षेत्र में अपराध कम होने का नाम नही ले रहा है। बीते शुक्रवार व शनिवार को क्षेत्र में कई घटनाएं घट गयी। जिसमें दो घटनाएं मारपीट व एक चोरी व बलात्कार की रही। पहली घटना में दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद एक दूसरे की बाइक को आग लगा दी गयी। तो वहीं थुलवांसा स्थित पुलिस चैकी के बगल में ही दिन दहाड़े दर्जन भर लोगों द्वारा सपा कार्यालय पर हमला कर मारपीट व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद उग्र सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा। मामले में पुलिस ने हमलावरों सहित मार्ग जाम करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर ली। उसी दिन रात्रि में ही महराजगंज स्थित पुलिस चैकी के बगल स्थित एक फिरदौस आलम की ज्वैलरी की दुकान में नकब लगाकर अज्ञात चोरों ने 70 ग्राम सोना व पांच किलो चांदी के जेवर पार कर दिये। जिसमें कोतवाली पुलिस ने चोरी हुए माल को न दर्शा मात्र चोरी की घटना दिखा मामला दर्ज कर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दे दिया। क्षेत्र के लोगों में जहां एक ओर दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं पुलिस पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं। नवागंतुक कोतवाल भी अपराधों व अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहे हैं।