अपूर्व पुष्प श्रृंगार समारोह एवं संध्या आरती धूमधाम पूर्वक सम्पन्न

105

पुष्प श्रृंगार समारोह का पट अनावरण प्रभात कुमार बाजपेयी के द्वारा किया

रायबरेली– जनपद के लालगंज क्षेत्र सुप्रसिद्ध बाबा बालेश्वर मंदिर ऐहार अपूर्व पुष्प श्रंगार समारोह एवं संध्या आरती धूमधाम पूर्वक संपन्न हुई।श्री जनकल्याण समिति के तत्वधाम में अपूर्व पुष्पश्रगार समारोह धूमधाम पूर्वक सम्पन्न हुआ महाशिवरात्रि पर्व पर दो दिनों तक चले विशाल मेले मे हज़ारो श्रद्धालुओं ने सर्कस झूला प्रेम हलवाई मुन्ना हलवाई के सिघाड़ा बलूशाही और लड्डू का आनंद उठाया ।

पुष्प श्रगार का पट अनावरण प्रभात कुमार बाजपेयी द्वारा किया गया इस अवसर पर सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह दीप प्रकाश शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार सुशील शुक्ला ऐहार पूर्व प्रधान राजकिशोर सिंह बघेल प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे ।
प्रभात कुमार बाजपेयी ने एक लाख पचास हज़ार का टीन शेड लगवा दिया एवम श्रद्धालुओ के लिए इतनी ही धन राशि से शेष कार्य कराने का आश्वासन दिया ।
सरेनी के विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह जी ने पुलिस प्रसासन सहित दो दिनों से लगातार कार्य कर रहे कार्यकर्ताओ को अंगवस्त्र भेट करके समानित किया तथा लालगज रोड से मंदिर की रोड बनवाने के सहित अन्य सुविधाओं सहित मंदिर को भव्य पर्यटन स्थल बनवाने का वादा किया ।
रात्रि में कानपुर के कलाकारों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिससे दर्शक झूम उठे कार्यक्रम को सफल बनाने में धूनम शुक्ला राजेन्द्र तिवारी सूर्य प्रसाद मिश्र बबुआ अवस्थी अखिलेश पांडे आदर्श सिंह बघेल बचोल शुक्ल का विशेष योगदान रहा । समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी रामशंकर तिवारी अखिलेश पांडेय अजय कुमार तिवारी सुशील पांडेय राजकिशोर पांडेय लगातार उपस्थित रहे ।
पंडित झिलमिल जी महाराज ने ने पूजा अर्चना कराई तथा

कार्यक्रम का संचालन कीर्ति मनोहर शुक्ला ने किया । प्रधान प्रतिनिधि ऐहार शैलू सिंह जिला पंचायत सदस्य मोहमद इस्माइल जन कल्याण समिति के समस्त कार्यकर्ता एवं मंदिर पुजारी पंडित झिलमिल जी महराज सहयोगी संजीव तिवारी टेनी बाब आदि मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleजिलाधिकारी की सख्ती के बाद नींद से जागा तहसील प्रशासन
Next articleरोड़वेज में यात्रियों की यात्रा अब होगी सुरक्षित क्योंकि ड्राइवर के सामने लगा दी गई है ये डिवाइस