शत प्रतिशत मतदान कराने की मंशा पर पानी फेर दिए बीएलओ।
रायबरेली। जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान बड़े जोर शोर से शुरू हुआ,विभागीय अधिकारियों ने दिन रात एक कर दिया, किन्तु बुथों के बीएलओ की लापरवाही के चलते कई परिवार के लोगों के नाम सूची में दर्ज ही नहीं हुए। बीएलओ बूथों पर बैठे नही, घर बैठे ही लिस्ट को भेज दिया। ऐसा ही मामला हरदासपुर ग्राम सभा का है, जहां पुष्पा देवी पत्नी पवन कुमार का नाम सूची में नही बढ़ा। दूसरा मामला फ़िरोज़ गांधी कालोनी का है, जहां रामचंद्र पुत्र लालता प्रसाद की मृत्यु सन 2004 में हो गयी। उनका नाम सूची में विलोपित नही किया गया व उनकी पत्नी व पुत्र का नाम लिस्ट में नही है।
सरकार के आदेशों व निर्देशो का कर्मचारी सही से पालन नही कर सके है। तो कैसे होगा शत प्रतिशत मतदान।
अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट