अबला नहीं सबला है महिलाएं: डॉ श्रेया

148

रायबरेली। सर्व शिक्षा अभियान रायबरेली द्वारा बचत भवन में महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को जनपद में प्रभावी बनाने के उद्देश्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिस में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ श्रेया निदेशक रिदम अकैडमी विशिष्ट अतिथि के रूप में सविता भारती रंजन उपायुक्त उद्योग केंद्र तथा डॉक्टर रितु श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी एवं आमंत्रित अतिथि डॉ राजेश कुमार प्रजापति अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रहे गोष्ठी का संयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह द्वारा किया गया गोष्ठी में वक्ता के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी सता व शशी प्रभा पांडे नगर शिक्षा अधिकारी अनुराधा मौर्य ने प्रतिभाग किया सबसे पहले सविता सिंह द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई। उसके पश्चात कार्यक्रम में शामिल महिला शिक्षकों एवं शुभम करता मीना मंच द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

महिला सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त करते हुए उपायुक्त सविता भारती रंजन ने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो जाए। एक दूसरे का सहयोग करें। अपने दायित्वों के प्रति सजग प्रहरी बने डीएमओ मलेरिया डॉ रितु श्रीवास्तव ने कहा कि आज समाज में महिलाएं अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से अपनी पहचान बना रही हैं। जरूरत है कि पुरुष भी उन्हें आगे बढ़ने का पर्याप्त अवसर दें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि शिक्षा और जागरूकता की वजह से आज समाज में महिलाएं अपने को स्थापित कर चुकी हैं, अब जरूरत है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को पूरी ताकत दे कर हम महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बना सकते हैं। बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर श्रेया निदेशक रिदम अकैडमी ने कहा कि आज के दिन को महिला दिवस के रूप में मना कर महिलाओं को कमजोर साबित ना कर उन्हें बराबर का दर्जा देने की आवश्यकता है ।अब महिलाएं अबला नहीं सबला है। उन्होंने महिला शिक्षिकाओं से कहा कि आप सभी लोग समाज में गरीब कमजोर निराश्रित असहाय लोगों की मदद करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, जिससे की महिलाएं समाज में सशक्त साबित बन सकेंगी। बीईओ शशी प्रभा पांडे ने कहा कि महिलाएं आज कहीं भी पीछे और कमजोर नहीं। बी ई ओ अनुराधा मोरिया ने कहा कि आज समाज सेवा से लेकर विभिन्न पदों पर महिलाएं पदस्थापित हो रही हैं। गोष्ठी के आयोजक एवं संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी एन सिंह ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा सशक्त माध्यम है, जिसकी बदौलत खेल आर्मी प्रशासनिक अधिकारी समाज सेवा शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे कई क्षेत्रों में बड़ी मजबूती के साथ महिलाएं अपना परचम लहरा रही। गोष्ठी में महिला सशक्तिकरण पर कई शिक्षिकाओं स्वेता वंदना चौधरी, अनीता प्रियदर्शी, मधु तिवारी, निर्मला देवी, तपस्या पुरवार, मृदुला रानी सहित अन्य शिक्षिकाओं ने पुरजोर तरीके से गीत एवं विचारों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने की टिप्स दिए गए।

कार्यक्रम का संचालन प्रीति सिंह तथा आभार अनिल त्रिपाठी डीसी बालिका शिक्षा द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के नियोजन संयोजन में सक्रिय भागीदारी एसएस पांडे रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा द्वारा की गई।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleएस.जे.एस. सलोंन में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह हुआ सम्पन्न
Next articleडीएम ने किया जनचेतना जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना