रायबरेली। चिकित्सा के क्षेत्र में देश के सर्व प्रसिद्ध अपोलो हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सेवाएं अब रायबरेली के लोगों को भी मिलेंगीं। यह रायबरेली के लिए खुशी और गौरव की बात है कि उत्तर प्रदेश में अपोलो हॉस्पिटल की शुरुआत होने के साथ ही रायबरेली में भी उन जटिल रोगों के विशेषज्ञ की सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगीं जिन के अभाव में वीवीआइपी जनपद के लोगों को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाना पड़ता था। जिले के नामचीन सिमहैंस हॉस्पिटल के डॉक्टर मनीष चौहान के प्रयासों से अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओपीडी सेवाएं यहां प्राप्त होंगी। हर महीने के दूसरे और चौथे रविवार को शहर के सिविल लाइंस स्थित सिमहैंस हॉस्पिटल में हृदय रोग, गुर्दा रोग, न्यूरो सर्जन, नेफ्रोलॉजी और पेट संबंधी रोगों के लिए विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। शहर के एक होटल में लखनऊ में शुरू हुए अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सुशील गट्टानी जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए अपोलो मेडिक्स और सिमहैंस हॉस्पिटल के बीच अनुबंध हुआ है। श्री गट्टानी ने बताया कि सिमहैंस हॉस्पिटल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्येंद्र तिवारी (कार्डियोलॉजिस्ट), मस्तिष्क व रीढ़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि शंकर, एमसीएच (न्यूरो सर्जन), गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण कुमार (नेफ्रोलॉजी) और पेट रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन डीएम (गैस्ट्रोलॉजी) अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि इन चिकित्सकों की ओपीडी सिमहैंस हॉस्पिटल के महाप्रबंधक डॉक्टर मनीष चौहान ने बताया कि ओपीडी में मरीजों को देखने का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा। अगर मरीजों की संख्या अधिक होती है तो समय सीमा बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जब तक सारे विभाग के मरीज नहीं देखे जाएंगे तब तक ओपीडी सेवाएं जारी रहेंगी। डॉ. चौहान ने अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को धन्यवाद देते हुए कहा कि रायबरेली के लोगों को काफी अरसे से ऐसी स्वास्थ्य सेवाओं की जरूरत थी। इससे मरीजों को इलाज के लिए अब लखनऊ न जाना पड़ेगा और न ही उन्हें भटकना पड़ेगा। उन्हें संपूर्ण इलाज अपने क्षेत्र में ही मिल जाएगा। सेवाओं का लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर 770 5002278 तथा 8765875031 पर मरीज अपना पंजीकरण करा सकते हैं।