अब रायबरेली में नहीं चलेगी सोनिया की इमोशनल ड्रामेबाजी: बघेल

160
गौशाला का लोकार्पण करते कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल

शिवगढ़ (रायबरेली)। मैं सोनिया गांधी के दिमाग पर लगी जंग को साफ करने के लिए रेगमाल देने आया हूं। जिन्होंने चुनाव जीतने के लिए हमेशा रायबरेली को गांधी परिवार की धरती कहकर जनता के साथ इमोशनल ड्रामेबाजी की है लेकिन अब रायबरेली की जनता कांग्रेस की इमोशनल ड्रामेबाजी के चक्कर में नहीं पडने वाली। उक्त उद्गार प्रदेश सरकार के पशुधन लघु सिंचाई एवं मृत्स्य कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने क्षेत्र के जड़ावगंज में गौशाला का लोकार्पण करते समय व्यक्त किए। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी सिंह बघेल ने कहा कि पशुपालन विभाग व राजकोष का एक भी रुपया खर्च किए बिना जिला पंचायत ने अपने संसाधनों से हिंदुस्तान में सबसे कम समय में सबसे कम कीमत में गौशाला का निर्माण किया है जिसके लिए रायबरेली के जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह व एमएलसी सिंह दिनेश प्रताप सिंह बधाई के पात्र हैं। गौशाला के इस टाॅप माॅडल को मैं अपने साथ लेकर जाऊंगा। और इस माॅडल को जिला पंचायत निधि से अन्य जनपदों में भी बनवाने का कार्य करूंगा। श्री सिंह ने कहा कि छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने के लिए अमेरिकन कंपनी से समझौता हो चुका है। करीब छह माह बाद सभी पशु चिकित्सालयों में ऐसा कृत्रिम गर्भाधान हो सकेगा जिससे 90 प्रतिशत सिर्फ बछिया उत्पन्न होंगी। बाकी जिन 10 प्रतिशत बछड़ों का जन्म होगा उससे उत्तम किस्म के बछडे तैयार होंगे। श्री सिंह ने कहा कि यूपी में एक करोड़ 20 लाख की लागत से गौसदन बनाए जाएंगे जिनकी क्षमता 400 मवेशियों की होगी। वहीं 200 करोड़ कांजी हाउसों की मरम्मत एवं निर्माण के लिए नगर निकायों को भेजे गए हैं। श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई एन्जियो गायों को पालता है तो उसे 30 रुपए प्रति गाय के हिसाब से प्रतिदिन का दिया जाएगा। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने सोनिया गांधी पर व्यंग बाण छोड़ते हुए कहा कि यदि विदेशी को रायबरेली का संसद न बनाकर किसी पड़ोसी को बनाया होता तो रायबरेली की एक भी सडक कच्ची न रह जाती, जिले के युवा बेरोजगार न होते। बिना विकास कराए इटली की महारानी को आप हमेशा करीब चार लाख मतों से जिताते रहे हैं यदि 50 हजार मतों से जिताया होता तो उनको आपकी कीमत पता होती। श्री सिंह ने कहा कि मैं गरीब का बेटा तो हूं लेकिन मानसिक रूप से इतना समृद्ध हूं कि किसी भी विदेशी से टक्कर ले सकता हूं। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, बछरावां विधायक रामनरेश रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपति शंकर बाजपेई, सरदार फत्ते सिंह, संयोजक पवन सिंह, आशू सिंह, नंदकिशोर तिवारी, रामप्रकाश अवस्थी, राम प्रकाश अवस्थी, विष्णु कुमार गोस्वामी, बृजेश कुमार शुक्ला, रवींद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

Previous articleफेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं के छलके आंसू
Next articleइज्जत घर की जमीन के लिए लेखपाल ने मांगे पांच हजार, आडियो वाॅयरल