सलोन (रायबरेली)। छः दिसम्बर को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।तहसील सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम अशीष सिंह व क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने सन्युक्त रूप से कहा कि सभी धर्मों के धर्मगुरु, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करेंगे।6 दिसम्बर को किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन स्वीकार नहीं होगा।जनपद में पहले से ही धारा-144 लागू कर दी गयी है।बुधवार को आयोजित बैठक में एसडीएम ने कहा कि भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।इसलिए छः दिसम्बर को कोई दिवस नही मनेगा।क्षेत्र में अमन चैन, शान्ति व्यवस्था बनाये रखना ही प्रशासन का उद्देश्य है।इसके लिए प्रशासन बिल्कुल निष्पक्ष भाव से कार्य करेगा।सलोन में सर्व समाज के संभ्रान्त लोगों की जिम्मेदारी है कि वह अपने स्तर से आस-पास के लोगों तथा धार्मिक स्थलों पर अवगत करायें, कि किसी भी कीमत पर 6 दिसम्बर को कोई असामाजिक कार्य ना करे।क्योकि ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।किसी भी स्तर पर लापरवाही के संबंध में वह सीधे फोन कर सूचित कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध आई टी एक्ट के तहत दंडात्मक कार्यवाही होगी।इस मौके पर कोतवाली प्रभारी रामआशीष उपाध्याय एंव सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट