अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सोशल आडिट जनसुनवाई एवं सोशल आडिट जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

54

रायबरेली-अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सोशल आडिट जनसुनवाई एवं सोशल आडिट जागरूकता कार्यक्रम आयोजित । विकास खण्ड सभागार अमावां में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के राजेश कुमार ब्लाक कोर्डिनेटर सोशल आडिट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी प्रभारी खण्ड- विकास अधिकारी कार्तिकेय सिंह द्वारा किया किया गया कार्यक्रम में सोशल आडिट का गठन व्यवस्था उद्देश्य सम्पादन सोशल आडिट की सम्पूर्ण प्रकिया को विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा शुभ्राशु बाजपेयी प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पं. महेन्द्र शुक्ला ग्राम पंचायत सचिव आशुतोष गुप्ता दिव्या श्रीवास्तव नाहिद अनवर ग्राम प्रधान अशोक कुमार आशीष कुमार रामगुलाम सईद अहमद शत्रोहन दिनेश कुमार सिंह रोजगार सेवक भानु प्रताप सिंह राम विलास गोपी सुरेश कुमार कमल किशोर शरद चन्द्र तिवारी खण्ड प्रेरक आदि लोग मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleपरंपरागत से दशहरा मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक द्वारा किया गया
Next article“योगी जी “रायबरेली जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चो के जीवन के साथ हो रहा खिलवाड़, कोविड नियमो का नही कराया जा रहा हैं पालन