अमृत सरोवर के निर्माण हेतु हवन पूजन कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ

73

महराजगंज रायबरेली
आजादी के 75 वे वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव अभियान के तहत क्षेत्र के चंदापुर गांव मे अमृत सरोवर के निर्माण हेतु हवन पूजन कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ।
बताते चले क़ी तेज धूप से प्यासे जीव जन्तुओं क़ो पानी उपलब्ध कराने एवं पर्यावरण क़ो हरा भरा कर गांव मे गिरते जल स्तर क़ो बचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जा रही अमृत सरोवर योजना के तहत क्षेत्र के चंदापुर गांव के श्री बाके बिहारी कुंड का चयन शासन द्वारा किया गया जिसके निर्माण हेतु शनिवार क़ो चंदापुर स्टेट के राजा उपेंद्र सिंह (सोनू राजा) द्वारा विधिवत हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मालूम हो क़ी मनरेगा के तहत निर्मित इस योजना के तहत सरोवर के किनारे इंटरलॉकिंग पथ निर्माण, स्ट्रीट लाइट, वृक्षारोपण, सीमेंट बेंच सहित अन्य सुविधाओं के सौंदर्यीकरण कार्य भी कराया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम मे ग्रामीणों के साथ साथ खंड विकास अधिकारी शकील अहमद, एपीओ राजीव त्यागी, एडीओ (पंचायत) मनोज पांडेय,वीडीओ मनोज कुमार, उपेंद्र पाल,आरबी सिंह, बृजलाल प्रधान सहित ब्लाक के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleपुलिस बल के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों पर किया गया पैदल मार्च
Next articleवीर सावरकर जयंती कार्यक्रम का धूमधाम से हुआ आयोजन