अय्याषी का अड्डा बनी ऊंचाहार की सीएचसी

370

ऊंचाहार (रायबरेली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इन दिनों अय्याषी का अड्डा बन चुका है। जिसको लेकर हर कोने पर कुछ भी इन दिनों दिख रहा है। वह खाली शराब की बोतले ही दिख रही हैं। जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।

कोतवाली के अन्तर्गत नगर से सटा हुआ प्रयागराज से लखनऊ एनएच मार्ग के किनारे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचाहार बना हुआ है। जिसको रिफर सेंटर तक का दर्जा प्राप्त है लेकिन इन दिनों सीएचसी अय्याषी का अड्डा बन गया है। जिसको लेकर जिधर भी देखो उधर शराब की बोतले ही बोतले दिख रही हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि यहां पर शराब के साथ कुछ और भी होता है लेकिन उसका प्रमाण मेरे पास नहीं है। इसलिए मैं उसको खुलकर नहीं लिख रहा है, लेकिन यहां के कोने कोने पर पड़ी शराब की बोतले यहां की अय्याषी का राज खोलने के लिए काफी है। यहां पर इतनी भारी संख्या में बोतले कहां से आ रही है शराब की। क्या स्टाफ के लोग अय्याषी करते है या बाहरी लोग यहां पर अय्याषी के लिए ठिकाना बना लिया है। यदि बाहरी लोग अय्याषी करने के लिए यहां आते है तो उनको यहां पर कौन शरण देता है। यह एक प्रष्न चिन्ह बनकर गूंज रहा है। हकीकत देखी जाए तो यहां पर मरीजों के इलाज में ये अय्याषी का मामला कुछ और ही बयां कर रहा है। हालांकि सीएचसी अधीक्षक से जब पूंछा गया तो उन्होने बताया कि आज हम बाहर है। सीएचसी पहुंचकर जांच करने के बाद ही कुछ कह सकते है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleचारपाई में वृद्धा को बांधकर दबंगों ने की जमीन लिखाने की कोशिश
Next articleप्रधानमंत्री ने नेशनल वॉर मेमोरियल को देश को समर्पित किया।