अराजक तत्वों ने पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे को लोहे की रॉड और सब्बल से तोड़ डाला

64

सलोन,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी इस्लाम नगर गांव में अराजक तत्वों ने पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे को लोहे की रॉड और सब्बल से तोड़ दिया।जिससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया।ग्रामीणों ने घटना कि सूचना डीएम रायबरेली को दूरभाष पर दी गई।डीएम ने प्रसाशनिक अधिकारियों को घटना स्थल पर पहुँचने का निर्देश दिया।आनन फानन मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी इस्लाम नगर गांव के अंदर एक जमीन पर पँचलाल पुत्र देवकली निवासी कालू जलालपुर ने पीपल के पेड़ के नीचे कच्चा चबूतरा बनाया था।शनिवार को दोपहर कुछ अराजक तत्वों ने लोहे की रॉड से पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे को क्षतिग्रस्त कर दिया।देखते ही देखते चबूतरे को तोड़ने में लोगो की भीड़ बढ़ती गई।वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना डीएम वैभव श्रीवास्तव को दे दी।जिसके बाद डीएम ने एसडीएम दिव्या ओझा और सीओ सलोन को दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचने का निर्देश दिया।मौके पर पहुँची पुलिस को देखते ही आरोपीगण घटना स्थल से भाग निकले।सीओ सलोन इंद्रपाल सिंह ने बताया कि कालूजलालपुर गांव के पँचलाल ने किसी मान्यता के तहत पीपल के पेड़ के नीचे कच्चा चबूतरा बनाया था।जिसे अराजक तत्वों ने तोड़ दिया है।कुछ लोगो के नाम प्रकाश में आये है।हिन्दू युवा वाहिनी के जिला सयोजक जितेंद्र सिंह ने कहा कि हिन्दू आस्था पर चोट बर्दस्त नही की जाएगी।मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को की जाएगी।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleपरशदेपुर पुलिस ने अवैध गाँजे के साथ युवक को पकड़ कर भेजा जेल
Next articleमहामारी पर भारी पड़ी आस्था श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी