अराजक तत्वों ने लगाई शहजाद पुर के जंगल में आग कई पशु पक्षी जिंदा जले

182

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है आग लगने का वीडियो

ऊंचाहार रायबरेली
सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जो ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के क्षेत्र के शहजाद पुर रेलवे लाइन किनारे का बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक छोप नाला पुल के डगरा के पास से अराजक तत्वों द्वारा आग लगाई गई जो रेलवे लाइन के दोनों पटरियों की तरफ आग लगी हुई थी जो विकराल रूप धारण किए हुए थी वायरल हुए वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि वहां मौजूद कांसा, कुश, जंगली बबूल आदि में आग की लपटें अपना कहर बरपा रही हैं जिस वजह से वहां पर बसेरा लिए हुए पशु पक्षी त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं कुछ पक्षियों के तो बच्चे व उनके अंडे उन्हीं खरपतवार में बने हुए घोसलों में रखे हुए थे जो आग में जल गए साथ ही वीडियो में साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है कि बहुत सारे पक्षी जैसे कोयल, गौरैया आदि पक्षी आग की लपटों में झुलस कर दम तोड़ रहे हैं आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि वह बुझाने की हिम्मत कर सके और दमकल की गाड़ियों का वहां तक पहुंच पाना नामुमकिन था इस बाबत पशु प्रेमी ,ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष व मंडी संचालक धर्मेंद्र मौर्य ने कहा की यह बहुत ही कायराना हरकत है हमें इंसान होने पर शर्म आती है जिसने भी यह कायराना हरकत की है उसे ईश्वर कभी बात करेगा और प्रशासन को आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जिससे आने वाले समय में कोई इस तरीके का कृत्य करने की कोशिश ना कर सके मामले में अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है इसको लेकर पशु प्रेमियों में उबाल है एक तरफ जहां सरकार ने अल्टीमेट जारी किया है कि किसान पराली तक ना जलाने पाएं और पराली जलाने वाले किसानों पर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश सरकार द्वारा दिया गया है और दूसरी तरफ जंगल चलाए जा रहे हैं और दिनदहाड़े पशु पक्षियों की जल कर उसी में मौत हो रही है और प्रशासन मौन है।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऔर जब इस कारण लेखपाल साहब हो गए संस्पेंड
Next articleजबरन गुंडा टैक्स वसूली करने वालो पर कब होगी कार्यवाही, न्याय न मिलने पीड़ित कप्तान कार्यलय में देंगे धरना