ऊंचाहार (रायबरेली)। ऊंचाहार ग्राम सभा सवैया हसन गांव में तालाब की भूमि पर जेसीबी के द्वारा लगातार 4 दिनों से हो रहे अवैध खनन के बारे में जानकारी ग्रामीणों के द्वारा तहसीलदार से की गई तो प्रशासन आया हरकत में जब इसकी जानकारी जिला अधिकारी रायबरेली तक पहुंच गई तो आनन फानन में ऊंचाहार तहसीलदार शालनी सिंह तोमर ग्रामसभा सवैया हसन पहुंची मौके पर हो रहा खनन को रोका जहां पर जेसीबी के द्वारा खनन हो रहा था वह राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज है गाटा संख्या 491,764, रकबा लगभग 80 बीघा राजस्व अभिलेखों में दर्ज है तालाब मैं जेसीबी के द्वारा खुदाई करके टेक्टर के माध्यम से मिट्टी को विवादित जमीन पर डाला जा रहा था, जोकि मुकीम खान पुत्र नईम खान का मुकदमा राजस्व परिषद लखनऊ में लंबित है उसके बावजूद भी ऊंचाहार प्रशासन काम रुकवाने से कतरा रहा है दबंगो के हौसले इतने बुलंद है कि विवादित जमीन को जल्द से जल्द कब्जा करना चाहते हैं भूमि बेशकीमती होने के कारण विपक्षी गण किसी भी सूरत में भूमि को छोड़ने को तैयार नहीं है।
वही ग्रामसभा सवैया हसन में तालाब की जमीन पर राजस्व विभाग की मिली भगत से 70 बीघा में खेती की जा रही है अब देखना यह है कि प्रशासन ग्राम सभा की सुरक्षित जमीन को कितनी जल्दी खाली कराता है जमीन खाली हो जाने से आवारा जानवर को चारा की व्यवस्था हो जाएगी किसान का भी नुकसान नहीं होगा किसान छुट्टा जानवर से बहुत परेशान है तलाब की जमीन खाली हो जाएगी तो छूटा जानवर को चारा की भी व्यवस्था हो जाएगी।
तहसीलदार ऊंचाहार शालिनी सिंह तोमर से इस बाबत जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सवैया हसन में जो अवध खनन चल रहा था सभी लोगों को नोटिस जारी करने का आदेश जारी किया है तथा ग्राम सभा की तालाब की भूमि जल्द से जल्द खाली कराई जाएगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट