मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 20 लीटर अवैध देशी शराब पुलिस ने किया बरामद।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक गऊदीन शुक्ला के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक जय सिंह चौकी प्रभारी खुजौली मय पुलिस बल के साथ खुजौली चौराहे पर वाहनो की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की स्कॉलर एकेडमी मोड से एक व्यक्ति एक पिपिया मे कच्ची शराब लेकर कही जाने की फिराक मे है इस सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर पहुंची जहाँ पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा पुलिस को आता देख कर युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन वह भागने मे असफल रहा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे मौके पर ही दबोच लिया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बब्बू रावत पुत्र स्वर्गीय आजाद रावत निवासी समाधा थाना असोहा जनपद उन्नाव बताया जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के पास से 20 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर मोहनलालगंज कोतवाली लेकर आई अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
धीरेन्द्र बहादुर सिंहरिपोर्ट