अवैध नर्सिग होम पर कड़ी कार्यवाही हो :राम नरेश रावत

53

महराजगंज रायबरेली
अवैध नर्सिग होम हलोर में छः माह क़े नौनिहाल क़ी मौत प्रकरण को संज्ञान में लेतें हुए विधायक रामनरेश रावत ने नर्सिग होम संचालक पर कड़ी कार्यवाही कराने क़ी बात कही है।
बताते चले क़ी 15 जनवरी 2020 को राजक़ीय आर्युवेदिक चिकित्सालय हलोर अधीक्षक रंजीत कुमार क़े आवास पर बने नर्सिग होम में कपूरपुर निवासी सोनू शुक्ला क़े छः माह क़े अबोध क़ी मौत अप्रशिक्षित चिकित्सको क़ी इलाज क़े दौरान लापरवाही से हो गयी। इस दौरान लगातार बेड डाल अपंजीकृत नर्सिग होम में मरीजो का इलाज होता देखा गया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा.राधाकृष्णा द्वारा नर्सिग होम का निरीक्षण एवं संचालक को नोटिस प्रदान कर कार्यवाही क़े बजाए मामले से पल्ला झाड़ लिया गया। जिससें अधीक्षक क़ी इस कार्यशैली से न्याय क़ी उम्मीद लगाए जनमानस को गहरा आघात लगा। अधीक्षक सहित स्वास्थ्य महकमे क़े इस रवैए से नर्सिग होम संचालक क़े हौंसले पूरी तरह बुलंद देखे जा रहे। मामले में प्रबुद्धजनों का कहना है क़ी ऐसे ही नर्सिग होम चलता रहा तो कितनो क़ी ही जाने खतरे में पड़ सकती है। प्रकरण में विधायक रामनरेश रावत ने बताया क़ी मामला संज्ञान में है भाजपा कार्यकर्ता क़े पुत्र क़ी मौत से मुझे भी आघात पहुंचा है उच्चाधिकारियों से वार्ता कर नर्सिग होम संचालक पर कठोर कार्यवाही क़ी जाएगी।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleएक दिन के लिए एसडीएम व तहसीलदार बनाई गई होनहार छात्राएं
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में किशोर हुआ लापता