अवैध वसूली का खेल हुआ उजागर लालगंज सरकारी अस्पताल में

36

रायबरेली

बीजेपी नेता ने अवैध वसूली को लेकर सीएचसी लालगंज में काटा हंगामा

सीएम के जीरो टॉलरेंस नीति को सरकारी अस्पताल लगा रहे पलीता

सरकार जीरो टॉलरेंस की बात अवश्य कर रही है,लेकिन सरकारी अस्पताल सीएम के जीरो टॉलरेंस नीति को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं!सरकारी अस्पतालों में घूसखोरी का बड़ा खेल चल रहा है!रायबरेली जनपद में एक अनोखा सीएचसी है जहां पर अगर आपको एक्सरा व मलहम पट्टी कराना है तो सरकारी सुविधाओं के भरोसे मत आइए बल्कि अगर आप पैसा देने में सक्षम हों तभी सीएचसी में प्रवेश करिए!जी हां मामला लालगंज सीएचसी का है यहां पर सरकारी सुविधा देने का ढोंग करने वाले डॉक्टर असल में एक्सरे व मलहम पट्टी के पैसे लेते हैं!एक ऐसा ही अवैध वसूली का वीडियो जनसेतु चैनल के हांथ लगा है जिसमें तय समय के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में मरीज का रुपए लेकर एक्सरा किया गया था जिसकी भनक लगते ही अपनी ही सरकार में भाजपा नेता रमेश सिंह ने एक्सरे के एवज में लिए गए 500 रुपये की अवैध वसूली को लेकर सीएचसी लालगंज में हंगामा काट दिया!सूचना मिलने पर जब भाजपा व किसान नेता रमेश सिंह वहां पहुंचे तो सब दूध का दूध पानी का पानी हो गया!मामला यह था कि कुम्हडौरा निवासी अभिषेक सिंह लालगंज सीएचसी में इलाज कराने पहुंचे तो वहां एक दलाल के माध्यम से उनसे 500 रुपये एक्सरे के लिए गए रमेश सिंह ने वहां पहुंचकर डॉक्टरों की इस घिनौनी हरकत पर काफी नाराजगी व्यक्त की,उन्होंने तत्काल अभिषेक सिंह को बुलाकर आमना-सामना कराया,जिसमें एक्सरे मैंन ने अपनी चोरी ना स्वीकारते हुए दूसरे के सर मढ़ दिया!लेकिन सीएचसी अधीक्षक की फटकार के बाद माफी मांगते हुए उनसे ली गई धनराशि वापस की!

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous article41 सूत्रीय मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) लोकतान्त्रिक संगठन द्वारा ब्लाक परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया
Next articleकलयुगी मामा बना कंस:भांजी और दामाद पर फेंका एसिड