खीरों (रायबरेली)। सूबे में हुई शराब से मौतों के बाद प्रशासन पूरी तरीके से चौकन्ना है,कभी पुलिस पर शराब माफियो को संरक्षण देने का आरोप लगा तो कही बिकवाने का लेकिन नए थानेदार के आने के बाद निजाम कुछ बदले नजर आ रहे है,खीरों पुलिस को सोमवार सुबह क्षेत्र में एक स्थान में शराब बनने की सूचना मिली,जिस पर पुलिस ने सूचना के आधार पर अतरी मजरे दुकनहा गांव के एक अर्धनिर्मित मकान में छापा मारा तो बड़े पैमाने पर अवैध शराब,बनाने के उपकरण,तथा जरीकेन मिले, पुलिस ने मौके पर शराब बना रहे नुनैरा निवासी भोलई लोधी और उसके एक साथी को पकड़ लिया।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कही पर भी कोई अवैध कार्य नही होगा।
अनुज मौर्य/धर्मन्द्र भारती रिपोर्ट