अवैध शराब बनाने वाले को गिरफ्तार कर भेजा जेल

102

सरेनी (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरेनी पुलिस द्वारा लगातार कई गांवों में दबिश देकर व छापेमारी कर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों को बेनकाब करने का कार्य जोरों पर है और कई गांव ऐसे हैं जहां पर यह धंधा अभी भी खूब फल-फूल रहा है और बड़ी ही दिलेरी के साथ कच्ची शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। लेकिन सरेनी पुलिस के हांथ उस वक्त बड़ी सफलता हांथ लगी जब वह क्षेत्र में जुर्म के रोकथाम व शराब के निष्कर्षण के रोकथाम अभियान में मामूर थे कि तभी छापेमारी अभियान के तहत बैरुआ गांव से एक अभियुक्त को 50 लीटर कच्ची शराब व भट्ठी के साथ गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूप कुमार(26) पुत्र राजाराम निवासी बैरुआ को गांव से ही 50 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेश यादव मय हमराही ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जब इस संबंध में सरेनी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है और साथ ही साथ यह भी बताया कि मैं सरेनी क्षेत्र को इस कच्ची शराब रुपी गंदगी से निजात दिलाकर ही रहूंगा। ऐसे जगहों पर निरंतर दबिश दी जाएगी जहां पर इस तरह के अवैध कार्य फल-फूल रहे हैं। उन्होंने साथ ही साथ यह भी बताया कि हमारे कार्यक्षेत्र के अंतर्गत वह लोग कतई बख्शे नहीं जाएंगे जो इस तरह के अवैध कार्यों में संलिप्त हैं।वह लोग भी बहुत दूर हमारी गिरफ्त से नहीं हैं जो अभी भी इस तरह के अवैध कार्य करने में व्यस्त हैं।

अनुज मौर्य /सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleघर से मोटरसाइकिल हुई चोरी लगाया गांव के युवक पर चोरी करने का आरोप
Next articleसरकारी नाले पर खड़ी नीम के पेड़ को विभाग कि मिली भगत से ठेकेदार ने चलवाया आरा