रायबरेली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा
में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने के
लिए लोगों में ऐसा जोश दिखा कि मौसम खराब होने के बावजूद भारी संख्या में
लोग कलश यात्रा में पहुंचे। शुक्रवार को जिले पहुंची अस्थि कलश यात्रा
में भारी संख्या में लोग पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर
श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, जिला उपाध्यक्ष अनुभव
कक्कड़, सुरेन्द्र सिंह दाड़ी, धनंजय सिंह, प्रो. अषोक कुमार सिंह सहित
भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर लालगंज में पूर्व
प्रधानमंत्री की अस्थि कलश यात्रा का करुणा बाजार चौराहे पर नागरिकों ने
पुष्पवर्षा कर अटलजी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विधान परिषद
सदस्य दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय, पशुपति
शंकर बाजपेई, शिव प्रकाश पांडेय, उदयभान सिंह, उमेश सिंह, मनीष त्रिवेदी,
मनोज अवस्थी, चंद्र प्रकाश पाण्डेय, मुन्नीलाल बाजपेयी, शिब्बू चौहान,
सुरेंद्र मौर्य समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। विधायक धीरेंद्र
बहादुर सिंह के प्रतिनिधि रबी सिंह ने अटलजी को श्रद्धांजलि दी। बछरावां
में क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में
भाजपाइयों ने यात्रा स्वागत किया। दोनों अस्थि कलश यात्राएं बछरावां बस
स्टॉप चौराहे पर पहुंची जहां पर दोनों अस्थिकलश यात्राओं पर गांधी
विद्यालय इंटर कॉलेज व उत्कर्ष पब्लिक स्कूल के हजारों की संख्या में
उपस्थित छात्र-छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी। कृषि
राज्यमंत्री राणवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में एक कलश यात्रा बछरावां
से लालगंज फतेहपुर होते हुए चित्रकूट के लिए निकली। ग्राम्य विकास
राज्यमंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह की अगुवाई में बछरावां से रायबरेली
प्रतापगढ़ होते हुए संगम इलाहाबाद के लिए दूसरी कलश यात्रा रवाना हुई। इस
अवसर पर राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, मंडल
अध्यक्ष हरे कृष्ण पांडे, युवा मंडल अध्यक्ष श्रीश चौधरी, सचिन सोनी,
शुभम जायसवाल, विद्यासागर अवस्थी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित
रहे।