अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन कराने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी

34

राशन न मिलने की सूचना काडर्धारकों मे मंची खलबली

लालगंजःरायबरेली बिना कोरोनारोधी टीका लगवाए कोटे की
दुकानों पर राशन न मिलने की सूचना काडर्धारकों तक
पहुंचते ही अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन कराने
वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। आम दिनों की
अपेक्षा दो दिनो में दुगने से अधिक लोग कोविड
टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि
बीते दिनों उपजिलाधिकारी विजय कुमार ने कोटेदारों
की बैठक कर निर्देश दिए थे कि राशनकार्ड मे दर्ज 18
वर्ष उम्र से अधिक के लोगों के कोविड वैक्सीनेशन
का प्रमाणपत्र देखने के बाद ही खाद्यान्न दिया जाए। 20
नवंबर से बटने वाले खाद्यान्न को लेने पहुंचे कार्ड
धारकों को जब कोटेदारों ने इस नए आदेश से अवगत कराया तो अस्पताल में कोरोनारोधी टीका लगवाने
वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।बताया गया है कि
खाद्यान्न बटने से पहले सीएचसी लालगंज के अंतगर्त 15
नवंबर को 687 लोगो नेए 16 नवंबर को 631 लोगो
नेए 17 नवंबर को 738ए 18 को 625ए व 19 को 648
लोगों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया था। लेकिन
जैसे ही कोटेदारों द्वारा कोरोनारोधी टीका
लगवाने का प्रमाणपत्र मांगा गया तो अस्पताल में भीड़
उमड़ पड़ी। 20 नवंबर को 1097 व 22 नवंबर को
1536 लोगो को कोरोनारोधी टीका लगाया है।
वहीं 23 नवंबर को भी 1300 से अधिक लोगों को
टीका लगाया गया।

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleमैनकाईन्ड कम्पनी ने कोरोना में मृत लोगो को दी आर्थिक सहायता
Next articleवाराणसी में 26 नवंबर को मनाया जाएगा संविधान शक्ति युग