आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

224

रायबरेली- विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की सारी बाधाओं की स्क्रीनिंग हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुलिस लाइन स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र नगर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नगर प्रियंका सिंह ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ है। जिसमें आंगनबाड़ी में काम करने वाली कार्यकत्रियों जोकि छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाती हैं। उनको लेकर स्कूल आती हैं

वे सबसे पहले विशिष्ट बच्चों को समझे, बच्चा मानसिक दिव्यांग है या शारीरिक तौर पर दिव्यांग है उनकी स्क्रीनिंग करना। उसे स्पेशल ट्रीटमेंट देना। इसके लिए यहां पर कार्यक्रम आयोजन किया गया था। इस प्रशिक्षण में शहर में काम करने वाली स्पेशल टीचर सुमन त्रिपाठी, जया मिश्रा व मेडम आशा द्वारा कार्यकत्रियों को ट्रेनिंग दी गई। शहर में जहां भी आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं वहां से काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों यहां पर ट्रेनिंग लेने पहुंचीं। प्रियंका सिंह ने कहा कि सरकार की योजना है कि आपसी समन्वय से प्री प्राइमरी एजुकेशन से प्राइमरी में शामिल करने की उसका हम प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में बीडीपीओ नगर संध्या श्रीवास्तव, डीओ बेसिक शिक्षा शुभा त्रिपाठी, श्रीमती शेष बाला प्राचार्य सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फंदे से झूल करी आत्महत्या
Next articleचलती बस की स्टेयरिंग हुई फेल ड्राइवर की सूझबूझ से बाल – बाल बचे यात्री