आंधी तूफान ने मचाया कोहराम जरूरी व्यवस्था हुई धड़ाम

268

ऊंचाहार रायबरेली
एक तरफ जहां लोग कोरोना वायरस के कहर से परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ शनिवार रात आई तेज आंधी तूफान ने कई गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए कहीं किसी की दीवार गिर गई तो कहीं किसी की सीमेंट चद्दर उड़ गई शनिवार रात आई तेज आंधी तूफान ने ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के कई गांव में काफी नुकसान पहुंचाया तेज आंधी तूफान की वजह से खोजनपुर गांव में पेड़ गिरने की वजह से दो बकरियां और एक भैंस की दबकर मौत हो गई इसी तरह सवैया राजे के चांदन का पुरवा में शिव मंदिर का गुंबद उड़ गया साथ ही 3 बिजली के पोल टूट गए कई लोगों के टीन सेट तूफान के दौरान टूट कर बिखर गए इस वजह से टीन शेट के नीचे रखा हुआ अनाज भी बारिश के दौरान भीग गया हल्का लेखपाल विनोद कुमार मौर्य ने किसानों के हुए नुकसान का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleलॉकडाउन के दौरान गरीब और मजबूरों की मदद के लिए आगे आ रहे लोग
Next articleजिलाधिकारी ने टीम-11 के अधिकारियों के साथ की बैठक