आखिर इस गाँव के लोगो ने ये क्या कह दिया चुनाव को लेकर

27

रोड नही तो वोट नही नारे से गूंजा सरेनी का बहादुरपुर गांव

शहीद के गांव मे अभी तक नहीं पहुंची पक्की सड़क

लालगंजः रायबरेली सरेनी क्षेत्र शहीद सुखराम सिह ने भारत पाकिस्तान के युद्व मे 1965 मे शहीद हुये थे ।उनके पैतृक गांव बहादुरपुर सरेनी मे ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर फूट पडा़ गांव के लोग व अजय बहादुर सिह के नेतृत्व मे सैकड़ो की संख्या मे पुरुष व महिलाये सडक पर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की व जनप्रतिनिधी सांसद व एमएलसी पर अआरोप लगाया ।वही अजय सिह का कहना कि मैने मुख्यमंत्री से लेकर जनप्रतिनिधियों के पास जा जाकर थक चुका हू किन्तु सड़क जस का तस बनी हुयी है । शहीद का गांव होने के बाद भी कोई इस ओर ध्यान नही दे रहा है। इस मौके पर धून सिह,सुशील सिह,अंजय तिवारी,रामशंकर सिह,गयाशरन सिह,,दयाशंकर ,सुमन,सवाना,सोना,नन्कई,जनकदुलारी, बलिकरन सिह,शिवप्रसाद आदि समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleकांग्रेस युवा कमेटी का विस्तार राहुल ब्लाक अध्यक्ष तो शाहिद रजा नगर अध्यक्ष नियुक्त किया
Next articleभूमि पूजन की वर्षगांठ पर रामलला के दरबार में योगी, ने उतारी आरती.. धार्मिक अनुष्ठान में हुए शामिल