आखिर उपजिलाधिकारी के नाम से कौन सा पत्र हो रहा है वायरल

649

परशदेपुर रायबरेली
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सलोन तहसील के राजस्व विभाग का फर्जी लेटर।
सलोन उपजिलाधिकारी के आदेश से जारी हुए लेटर में एक प्रोफार्मा बना हुआ है जिसमे सलोन तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामो में रहने वाले व्यक्ति जो अन्य प्रदेश व अन्य जनपदों में रह रहे है उनकी सूचना मांगी गई है।जिसको लेकर अन्य जनपदों में फसे हुए लोगो में अपने वतन आने के लिए इस फॉर्म को खूब वायरल किया जा रहा है।
यह फर्जी पत्र कार्यालय उपजिलाधिकारी सलोन के नाम से जारी है।
उपजिलाधिकारी सलोन आशीष सिंह ने बताया कि ऐसा कोई भी पत्र हमारे द्वारा जारी नही किया गया है, और न ही ऐसा कोई आदेश आया है।ऐसे फ़र्ज़ी लेटर को वायरल करना कानूनन अपराध है इसकी जांच कराई जायेगी और जो भी दोषी होगा उसको सज़ा दिलाई जायगी।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleआखिर क्यों उपभोक्ता ने ऊर्जा मंत्री को लिख डाला पत्र
Next articleब्लॉक सभागार में 330 लोगो ने लिया प्रशिक्षण