आखिर कहा धू धू कर जलने लगी कार, कार सवार दो युवक बुरी तरह झुलसे

199

टूटी पुलिया से टकराई कार लगी आग डलमऊ

रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मलिया पुर के पास टूटी पुलिया पर बनी दीवाल से कार टकराने से कार में आग लग गई कार में फंसे लोगों को राहगीरों ने आनन फानन बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में भर्ती कराया जिसमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार बीती रात लगभग 12:00 बजे डलमऊ की ओर से जा रही एक अल्टो कार जिसमें दो युवक दिलीप यादव पुत्र बच्चन लाल 26 वर्ष निवासी घोरवारा तथा अभिषेक पुत्र दिनेश निवासी तारापुर 35 वर्ष सवार थे रात में घने कोहरे के कारण रास्ता ना समझ पानी के कारण मलिया पुर के पास टूटी हुई पुलिया पर बनी दीवान से कार टकरा गई दीवा से कार टकराने के पश्चात कार में आग लग गई पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन में सवार युवकों ने जलती हुई कार को देखकर कार में फंसे युवकों को आनन फानन बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर दिलीप की हालत गंभीर होने पर उपस्थित चिकित्सक डाक्टर चौरसिया ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकुएं में गिरी गाय, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, फायरब्रिगेड व ग्रामीणों ने निकाला
Next articleऔर जब जिलाधिकारी ने रक्तदान देकर आमजनमानस से करी ये अपील