आखिर कांग्रेस नेता पर क्यो पुलिस ने दर्ज किया चोरी का मुकदमा

135

सलोन रायबरेली।आदर्श तालाब का लोहे का एंगल चोरी करने के आरोप में कांग्रेसी नेता वा उनके पुत्र के विरुद्ध सलोन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।ग्राम प्रधान कमालुद्दीनपुर की शिकायत पर क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया।जिसके बाद कार्यवाही के निर्देश भी दिये गए है।जानकारी के मुताबिक सलोन विकास क्षेत्र के ग्राम सभा कमालुद्दीनपुर ग्राम प्रधान राधेश्याम ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि उनके ग्राम सभा में आदर्श तालाब बना हुआ है।इसी तालाब के सुरक्षा के तहत चारो तरफ लोहे का एंगल लगाया गया था।जिसे शशिधर त्रिपाठी पुत्र बद्री प्रसाद और उनके पुत्र अम्बुज काट कर लोहे का एंगल चोरी कर ले गए है।यही नही प्रधान के माने तो शशिधर दबंग किस्म का व्यक्ति है।और कांग्रेश पार्टी का नेता भी है।जिससे गांव के लोग परेशान है।वही घटना की सूचना क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह को हुई तो उन्होंने पूरे घटना क्रम की जांच करने का निर्देश पुलिस को दिए है।सलोन कोतवाल बृजमोहन ने बताया कि क्षेत्राधिकारी के निर्देश के बाद ग्राम प्रधान की तहरीर पर शशिधर त्रिपाठी वा उसके बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleडी आर सर्जिकल की लापरवाही से गयी एक और जान
Next article351 सुहागिन महिलाओं ने ग्रहण किया प्रसाद,विशाल भोज